23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिपिक व लेखा सहायक पर हुई कार्रवाई

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने केतार प्रखण्ड के परती कुशवानी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी ने इस पर कार्रवाई की है.

गढ़वा. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने केतार प्रखण्ड के परती कुशवानी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद डीसी ने इस पर कार्रवाई की है. डीसी ने इस मामले की पहले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केतार के माध्यम से मामले की जांच करायी थी, जाँचोपरांत शिकायत को सत्य पाया गया. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर अंचल कार्यालय केतार के लिपिक रिजवान अंसारी तथा लेखा सहायक (मनरेगा) जितेन्द्र कुमार रजक पर कार्रवाई की गयी है. इसमें रिजवान अंसारी को तत्काल प्रभाव से केतार से हटाते हुए नगरउंटारी अंचल में पदस्थापित किया है व इनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए बीडीअो केतार को दिया गया. जबकि जितेंद्र कुमार रजक को केतार से डण्डई में स्थानांतरित किया गया है. इस मामले में अयोग्य लाभुकों को निर्गत राशि यथाशीघ्र वसूली कराने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी केतार को दिया है. यदि निर्धारित समय में राशि की वसूली नहीं होती है, तो संबंधित लाभुकों व दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई शुरू की जायेगी. इस मामले में मुखिया को प्रत्यक्ष दोषी नहीं पाया गया, इसलिए मुखिया को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण से मुक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel