धुरकी. उपायुक्त के निर्देशानुसार सगमा प्रखंड के प्रभारी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार मे प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में बीडीओ ने कहा कि यदि सरकार की मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई होगी. कहा कि प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में किसी तरह का मिशनरी व जेसीबी मशीन का उपयोग नहीं होना चाहिए. यदि इस योजना में मशीनरी का उपयोग किये जाने का मामला प्रकाश में आया तो चिह्नित कर संबंधित जेसीबी के मालिक व मशीन पर कार्रवाई होगी. वहीं पंचायत के स्थानीय मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक सहित सभी मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. बैठक में बीपीओ कुमार अभय पांडेय एवं प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं सभी पंचायत सेवक रोजगार सेवक स्वयंसेवक आदि शामिल थे.
पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ को मिला प्रशिक्षण
श्री बंशीधर नगर. स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण अनुमंडल क्षेत्र के केतार और धुरकी प्रखंड के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण का संचालन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार ने किया.प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ को मतदाता सूची सुधार से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में विशेष रूप से बताया गया कि प्रपत्र 6 (नया नाम जोड़ना), प्रपत्र 7 (नाम विलोपन), और प्रपत्र 8 (संशोधन) को कैसे सही ढंग से भरना है. साथ ही बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता की जानकारी संकलित करें और संख्या दर्ज करें.सोमवार को बंशीधर नगर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बूथ संख्या 180 से 269 तक के सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया था.प्रशिक्षण सत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार चौबे सहित बीएलओ सुषमा कुमारी, सुनीता यादव, संगीता देवी, सीमा देवी, सरोज देवी, प्रियंका देवी, सावित्री देवी समेत कई बीएलओ उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है