गढ़वा.
शुक्रवार को श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय गढ़वा में छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी के नेतृत्व में प्राचार्य से मिला. जिसमें जिलाध्यक्ष कुंदन चंद्रवंशी ने बताया कि 12वीं के छात्रों का जो नामांकन स्थानांतरण किया जा रहा है, उसमें छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. बड़ी उम्मीद के साथ सुदूर इलाके से छात्र इस कॉलेज में अपना दाखिला कराये होंगे और बीच में उन्हें यहां से बाहर करने का निर्णय काफी पीड़ा दायक है. इसका कोई स्थायी समाधान जल्द से जल्द निकला जाये. साथ ही स्नातक में सत्र 2021 से 2024 का अभी रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है और स्नातकोत्तर में नामांकन होने का पोर्टल खुल गया है. पोर्टल में 2025 से 2027 में नामांकन होगा. जबकि स्नातक के छात्रों को जिसका सत्र 2021 से 2024 है उनका स्नातकोत्तर का सत्र 2024 से 2026 होना चाहिए. इससे एक वर्ष विद्यार्थियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. जिसका सारा दोष विश्वविद्यालय प्रशासन का है. जिला महासचिव जयनंद कुमार रवि ने कहा कि नामधारी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करे. मौके पर मीडिया प्रभारी सुनील कुशवाहा व अमित कुमार भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है