श्री बंशीधर नगर.
प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में सोमवार को बीआरपी-सीआरपी की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने सत्र 2025-26 में चले स्कूल रुआर अभियान अंतर्गत सभी बच्चों के नामांकन तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन संबंधी प्रतिवेदन प्रधानाध्यापक से प्राप्त कर बीआरसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों तथा छात्रों के उपस्थिति की अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन भी बीआरसी को उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे ने कहा कि सभी सीआरपी अपने संकुल अंर्तगत सभी विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के बाद प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय से एक शिक्षक को प्रशस्ति एप डाउनलोड कर सभी बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि दिव्यांग छात्र-छात्राओं की संख्या स्पष्ट हो सके. उन्होंने सभी सीआरपी को सत्र 2023-24 एवं 2024 -2025 के नामांकन सबंधी डाटा उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्य से प्राप्त अनुदान का सदुपयोग हो रहा है या नहीं, इसका अनुश्रवण कर इसकी अद्यतन रिपोर्ट भी दें. कहा गया कि प्रोजेक्ट इंपैक्ट और प्रयास कार्यक्रम का सफल संचालन हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बैठक में बीपीओ ने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रत्येक माह के 25 तारीख को करने का निर्देश दिया. इसमें विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक रजिस्टर का फोटो कॉपी बीआरसी में सभी प्रधानाध्यापक देना सुनिश्चित करना है. उपस्थित लोग : बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे, लेखपाल राकेश कुमार तिवारी, सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, बिरेन्द्र प्रजापति, सुबोध कुमार, शोभा कुमारी व रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल सहित सभी बीआरसी कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है