बड़गड़. अखिल भारतीय महासभा ने प्रकृति पर्व सरहुल बड़गड़ प्रखंड के ग्राम गोठानी में धूमधाम से मनाया. महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिंज, केंद्रीय सदस्य सुनील मिंज, बुधलाल केरकेट्टा, संजय कुजूर व मिलयानुस केरकेट्टा की अगुवाई में सरना स्थल गोठानी में पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड के सालों, बढ़नी, टेंगारी, कोम्हीकोना, महुआटीकर , बिंजपुर, बाड़ीखजूरी व कालाखजूरी के ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत में बैगा, पाहन एवं देवार ने पूजा की. मौके पर आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिंज ने कहा कि सरहुल पर्व जल-जंगल-जमीन से जुड़ा है. हमारे पूर्वजों क परंपरा को हमें बरकरार रखना है. आज हम प्रकृति से छेड़छाड़ कर रहे हैं, इस कारण वर्षा कम हो रही है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है. इसके बाद विभिन्न गांव से आये ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान महिलाओं, युवकों व युवतियों को पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा व मांदर की थाप के साथ नाचते-गाते देखा गया. उपस्थित लोग : मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष विश्राम बाखला, महासभा के केंद्रीय सचिव फिलिप कुजूर,अगस्टिन कुजूर, अजय कुमार मिंज, प्रशांत कुजूर, बैगा सरहुल सिंह, पाहन महावीर किंडो, देवार सुइयां मिंज व सुलेमान मिंज सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है