26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी समस्याओं का होगा समाधान : अनंत

क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने शनिवार को केतार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.

केतार. क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने शनिवार को केतार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इस क्रम में उन्होंने खोन्हर गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन मुहान से श्मसान घाट तक 1.5 करोड़ कि लागत से बनने वाली सड़क, मुकुन्दपुर गांव में जिला अनाबद्ध योजना की राशि 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाली मुख्य पथ से नारायण वन सूर्य मंदिर तक पीसीसी सड़क, बांसडीह गांव में 2.25 करोड़ रुपये कि लागत से सड़क शिलान्यास एवं बांसडीह कलां गांव में 27 लाख की लागत से मुख्य पथ से अजय यादव के घर तक बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र कि सबसे बड़ी समस्या पलायन का है. भवनाथपुर में हर हाल में पावर प्लांट लगाकर नौजवानों को रोजगार दूंगा. उन्होंने कहा कि उक्त चार महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास कर चुनाव में किये गये वादों को पूरा कर रहा हूं. सदन पठान भाषण के बजाय खुली किताब की तरह जनता की समस्याओं का बौछार कर रहा हूं. भवनाथपुर क्रशर प्लांट को केंद्र सरकार ने निलामी कर दिया. कहा कि जनता मालिक है जनप्रतिनिधि सेवक है. मैं लागातार नौजवानों के रोजगार के लिए प्रयास कर रहा हूं. वहीं विरोधी टांग खींचने में लगे हैं. ठीक इसी तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं को सम्मान दिया, तो विपक्षियों ने परेशान किया. मौके पर झामुमो नेता लल्लू राम, प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम, उपाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, सचिव छोटन सिंह, संजय वर्मा, राम बिचार साहू, कामेश्वर सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, नेमचंद्र साह, सुरेन्द्र यादव, श्री राम सिंह, सूर्यनाथ सिंह, मेराजुद्दीन अंसारी, नागेंद्र ठाकुर, हकीमुद्दीन अंसारी, दिनेश वर्मा, सुरेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel