गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के दुबे मरहटिया निवासी गोखूल दुबे ने मुखिया पर अबुआ आवास योजना ने नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसे मुखिया पूनम तिवारी ने निराधार बताया. मुखिया ने कहा कि गोखूल दुबे के पुत्र मनोज कुमार दुबे को वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था. उसको 40 हजार रुपये भी मिले हैं, लेकिन उन्होंने आज तक कार्य शुरू नहीं कराया है. यह सरकारी राशि गबन का भी मामला है. ऐसे में उनके पिता को भी आवास देना सही नहीं है. उन्होंने कहा है कि पंचायत सचिव रंजन दुबे का स्थानांतरण इस पंचायत से करीब 10 महीने पूर्व में ही हो गया है. जिस कारण इस मामले में उनका नाम दर्शाना भी पूरी तरह से हास्यास्पद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है