मझिआंव.
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 अंतर्गत चन्द्री के हरिजन टोला वर्षों से बिजली, नाली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लंबे समय से इस हरिजन टोला के ग्रामीणों की हो रही उपेक्षा से नाराज लोगों ने कार्यपालक पदाधिकारी को शिकायत पत्र देकर इस समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने प्रत्येक वर्ष कई कई बार बिजली विभाग से गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. मोहल्ले में जर्जर पोल एवं मकड़ी की जाली जैसे लगे खतरनाक तार से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इस हरिजन एवं गरीब समझकर बिजली विभाग द्वारा इस मुहल्ले पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है. अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया, तो हम सभी ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर विवश होंगे. आवेदन पर अवधेश कुमार राम, नरेश कुमार,कमल राम, रामाशीष राम, उदय राम, विजय राम, संजय राम, प्रभा देवी, रामलाल राम एवं संतोष राम सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. जल्द होगी व्यवस्था : इस संबंध में पूछने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि उन्हें आवेदन मिला है. उन्होंने बिजली विभाग के जेई एवं नगर प्रबंधक को जांच करने का निर्देश दिया है. जल्द ही इस टोले पर बिजली के पोल व तार की व्यवस्था करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है