गढ़वा.
रंका थाना क्षेत्र के बहाहारा गांव निवासी सुनीता कुमारी ने गढ़वा एसपी को आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में सुनीता ने कहा है कि वह विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बटउवा गांव की रहनेवाली है. वर्ष 2022 में उसकी शादी बहाहारा गांव निवासी योगेंद्र सिंह के साथ हुई थी. आवेदन में सुनीता ने कहा है कि शादी के बाद वह ससुराल में ही रह रही है. उसका एक साल का एक बेटा भी है. ससुराल में उसके पति योगेन्द्र सिंह, ससुर सिनु सिंह, सास बसंती देवी, देवर विकेश सिंह, ननद चिंता कुमारी व चाचा ससुर कृष्णा सिंह, सभी ग्राम-बहाहारा तथा उसके छोटे मामा ससुर का लड़का पिंटा सिंह, ग्राम-बंगाली डेरा थाना रंका दहेज में एक बाइक या एक लाख रु की मांग कर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. उक्त सारी बातें उसने अपने मायके में बतायी. इसके बाद पंचायती भी हुआ लेकिन वे लोग नहीं माने. उस पर जानलेवा हमला भी हुआ है. 27 मई को योगेन्द्र सिंह, सिनु सिंह, विकेश सिंह व पिंटा सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. सुनीता ने एसपी से अपने जानमाल की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है