गढ़वा. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 21 अप्रैल से 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि भर्ती के लिए उम्मीदवार को इंडियन एयर फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को ही प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. इसको लेकर रैली स्थान पर पहुंचना होगा. रैली का आयोजन 10 से 18 जून के बीच दो एएससी प्रतिशत रेस कोर्स कैंप, एयरफोर्स स्टेशन न्यू दिल्ली और कुर्बान रोड बेंगलुरु में किया जायेगा. इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित हैं और उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफलता पायी है. संगीत की समझ जरूरी : उम्मीदवारों को संगीत की समझ होनी चाहिए. वहीं गायन में सटीकता के साथ संगीत में दक्षता होनी चाहिए. इसी के साथ उम्मीदवारों को वाद्य यंत्र का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए. साथ ही उन्हें फ्लूटयनी बांसुरी /पिकोलो, ओबो व शहनाई जैसे वाद्य यंत्र की समझ होनी चाहिए. इसक अलावा उनके पास संगीत अनुभव प्रमाणपत्र के रूप में किसी मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान से डिप्लोमा या समकक्ष का प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है