23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता ही डेंगू से बचाव : सीएस

राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मलेरिया विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.

गढ़वा. राष्ट्रीय ड़ेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मलेरिया विभाग की ओर से जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसमें जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों, कर्मियों एवं प्रशिक्षु एएनएम, जीएनएम आदि ने भाग लिया. इसकी शुरुआत सदर अस्पताल परिसर से की गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल और जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. प्रभात फेरी सदर अस्पताल परिसर से चलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए चिनिया मोड़ और रंका मोड़ तक गयी. वहां से उसी मार्ग से पुनः सदर अस्पताल वापस लौटकर पहुंची और प्रभात फेरी का समापन किया गया. इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल लोग डेंगू होने के कारण एवं उससे बचाव आदि के संबंधित लिखी हुई तख्तियां एवं बैनर लिए चल रहे थे. साथ ही डेंगू के प्रति जागरूक करने वाले नारे भी लगा रहे थे. प्रभात फेरी के पुनः सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इसका समापन किया गया. इस दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारियों ने लोगों को डेंगू होने के कारण एवं बचाव आदि को लेकर जागरूक किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है. जागरूकता से ही इससे बचाव किया जा सकता है. यदि लोगों में जागरूकता आयेगी, तभी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel