25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब का मिशन सामाजिक परिवर्तन था

बाबा साहेब का मिशन सामाजिक परिवर्तन था

रंका.

आंबेडकर युवा क्लब के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती मनायी गयी. इसकी शुरुआत बामसेफ के राज्य समन्वयक रघुराई राम, झामुमो के जिला अध्यक्ष शंभू राम, बसपा के जिला अध्यक्ष नंदा पासवान, सुनिल कुमार गौतम, शिक्षक विनोद राम, मनोज कुमार भारती, बीडीसी शिवशंकर राम व मनोज कुमार रवि ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर की. इस अवसर पर बामसेफ के रघुराई राम ने कहा कि बाबा साहेब गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने दलित, शोषित, पीड़ितों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये. इसलिए पूरी दुनिया बाबा साहेब को आदर्श के रूप में मानती है. उन्होंने कहा कि जिस समय उनका जन्म हुआ, उस समय भारत की परिस्थिति कुछ और थी. उन्हें बहुत जुल्म सहना पड़ा. उसके बावजूद बाबा साहेब ने पढ़ाई की बदौलत भारत का इतिहास बदल दिया. उन्होंने भारत का संविधान बनाकर सबको एक समान अधिकार दिया. लेकिन दलित, शोषित और पीड़ित अपने अधिकार को समझ नहीं पा रहे हैं. बाबा साहेब का मिशन सामाजिक परिवर्तन था. उनका मिशन तभी पूरा होगा, जब बच्चे शिक्षित बनेंगे. उन्होंने अपने समाज को राजनीति में भी आने का प्रेरित किया. कहा कि राजनीतिक सत्ता विकास का एक कुंजी है. विकास से ही अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी, शिक्षक शिवनाथ राम, संजय कुमार सिन्हा, आशीष गुप्ता, छोटेलाल रवि, विनोद रवि, अजय रविदास, शिक्षक दिलीप कुमार, ललित राम, जवाहिर राम, डोमन राम, आंबेडकर युवा क्लब के आकाश दीप, सुधीर कुमार व राकेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel