26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया पति के खिलाफ बीडीओ ने थाने में दिया आवेदन

मुखिया पति के खिलाफ बीडीओ ने थाने में दिया आवेदन

डंडई. डंडई प्रखंड के विकास पदाधिकारी के चेंबर में घुसकर बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार करने व देख लेने की धमकी देने वाले रारो मुखिया पति जितेंद्र कुमार ठाकुर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने शुक्रवार को डंडई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में बीडीओ ने कहा है कि डंडई प्रखंड क्षेत्र के रारो पंचायत के मुखिया पति जितेंद्र कुमार ठाकुर लगभग 12:30 बजे अपराह्न में प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं मेरे कार्यालय कक्ष में घुसकर अपने एक साथी के साथ कमरे को बंद करवा दिया तथा अंदर मेरे साथ गाली-गलौज एवं दुर्व्यवहार करने लगे. आवेदन में बीडीओ ने बताया है की उक्त मुखिया पति ने धमकी देते हुए कहा कि मेरा 143 डोभा स्वीकृत है, सभी डोभा ऑनगोइंग कर दो, नहीं तो जान से मार देंगे. तुम्हें पता नहीं है कि मैं कौन हूं. मैंने समझाया कि लगभग 745 डोभा डंडई प्रखंड में ऑनगोइंग है. कम होने पर नया डोभा ऑनगोइंग कर दिया जायेगा. प्रखंड में पंजीकृत मजदूरों के अपेक्षा बहुत अधिक योजनाएं संचालित है. इतना समझाने के बावजूद रारो मुखिया पति का दुर्व्यवहार जारी रहा. वह किसी प्रकार दरवाजा खोल कर बाहर निकले, तो जितेंद्र कुमार ठाकुर भी उनके पीछे-पीछे बाहर आये और पोर्टिको के पास भी गाली एवं मारने की धमकी देने लगे. वह किसी प्रकार वहां से जान बचाकर भागे और जिला मुख्यालय आ गये. प्रखंड कार्यालय से उनके हटने के बाद भी लोगों के सामने उन्हें मारने की धमकी देते रहे. बीडीओ ने आवेदन में कहा है कि वह अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में आते हैं श्री ठाकुर ने मेरे साथ जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किया है और जान से मारने की धमकी दी है. बीडीओ ने कहा है की मुखिया पति के धमकी से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने थाना प्रभारी से सरकारी कार्य में बाधा डालने, लोक सेवक से दुर्व्यवहार करने एवं हरिजन या आदिवासी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. बीडीओ ने आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक गढ़वा तथा उपायुक्त गढ़वा को भी सूचनार्थ समर्पित की है. मामले को लेकर थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने कहा कि बीडीओ का आवेदन मिला है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel