प्रतिनिधि, गढ़वा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिनों से चल रहे हैं कृषि उद्यमी प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण ले रहे लोगों के बीच जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्यदेव रंजन ने प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में स्वरोजगार कर आपको आत्मनिर्भर बनना होगा. वहीं अन्य लोगों को भी आप लोग स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करने का काम करें. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के बीच स्वरोजगार ही एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं. फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था की ओर से विभिन्न ट्रेड में निशुल्क प्रशिक्षण दे कर स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाता है. फैकल्टी पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि आप लोगों ने आत्मनिर्भर बनने के लिए कृषि उद्यमी के क्षेत्र में स्वरोजगार करना चाहते थे, इसके लिए आप लोगों ने संस्था में आवेदन किया था औऱ संस्था की ओर से आप लोगों को बेहतर ट्रेनर के माध्यम से ट्रेनिंग उपलब्ध कराया गया है. आप लोग अब खुद का स्वरोजगार करने का काम शुरू करें संस्था आपको हर संभव मदद करने का काम करेगी. इस मौके पर रुस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार, प्रेम नाथ कुशवाहा और प्रदुमन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है