23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी से पहले गढ़वा में गरजेंगे सीएम हेमंत सोरेन, इन 2 प्रखंडों में करेंगे चुनावी सभा

Jharkhand Chunav 2024: सीएम सोरेन तीन और चार नवंबर को रंका और भंडरिया में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान सीएम सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर और केएन त्रिपाठी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

Jharkhand Chunav 2024|गढ़वा, मुकेश तिवारी : झारखंड के चुनावी रण में ताल ठोकने सीएम हेमंत सोरेन 4 नवंबर को गढ़वा आने वाले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार दो दिनों तक गढ़वा जिले के दो प्रखंडो में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम सोरेन तीन नवंबर को रंका में एक जनसभा करने वाले हैं. यहीं सीएम सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में प्रचार करेंगे. लोगों से उन्हें वोट देने की अपील करेंगे. इसके बाद चार नवंबर को हेमंत सोरेन भंडरिया में भी एक चुनावी सभा करने वाले हैं.

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के लिए सीएम सोरेन करेंगे प्रचार

सीएम हेमंत सोरेन रंका और भंडरिया में एक चुनावी सभा करने वाले हैं. रंका के अलावा वो भंडरिया में भी एक जनसभा कर लोगों को संबोधित करेंगे. यहां डाल्टनगंज, चैनपुर भंडरिया विधानसभा से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में लोगों को संबोधित करेंगे.

प्रशासन ने किया रंका के सभा स्थल का निरीक्षण

सीएम हेमंत सोरेन की सभा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने आज यानी शनिवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया. बता दें, सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम रंका के एक प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में आयोजित होगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी है. स्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है.

पीएम मोदी का भी है कार्यक्रम

गढ़वा में कल और परसों सियासी गतिविधियां तेज रहेंगी. सीएम हेमंत सोरेन के अलावा पीएम मोदी का भी गढ़वा में सभा होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा से सटे चेतना गांव स्थित श्रीकृष्ण गौशाला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री का गढ़वा में कार्यक्रम किया जा रहा है. देश की आजादी के बाद यह पहला यह पहला मौका होगा, जब कोई प्रधानमंत्री गढ़वा आ रहे हों. इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा में बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे.

Also Read: Jharkhand Politics: जयश्री सोरेन ने इरफान अंसारी के खिलाफ एससी-एसटी थाने में दिया आवेदन, कड़ी कार्रवाई की मांग

Jharkhand Assembly Election 2024: BJP का दावा, 28 में 14 एसटी सीटें जीत रही पार्टी, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel