22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंडरिया प्रशासन की टीम चार रनों से पराजित

भंडरिया प्रशासन की टीम चार रनों से पराजित

भंडरिया. भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय में चल रहे नीलांबर-पीतांबर कॉस्को क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट में महज चार रनों से भंडरिया प्रशासन की टीम मैच हार गयी. वहीं जोन्हीखांड की टीम ने रोमांचक मुकाबले में यह मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात आयोजित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोन्हीखांड की टीम ने सात विकेट खोकर 10 ओवर में 82 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भंडरिया प्रशासन की टीम सात विकेट खोकर 10 ओवर में महज 78 रन ही बना सकी. जिसमें बीडीओ अमित कुमार ने एक चौके व छक्के की मदद से 15 रन बनाये. वहीं अंचल अधिकारी राकेश भूषण सिंह दो रन बनाकर कैच आउट हो गये. भंडरिया थाना के एसआइ किशोर कुमार ने 38 रन बनाये. उधर दूसरे मैच में आरसीबी भंडरिया व रामर के बीच खेले गये मैच में 33 रन से रामर की टीम विजयी घोषित हुई. उपस्थित लोग : मौके पर भंडरिया थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा, सुशील सिन्हा, उपेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, रामकिशोर ठाकुर, सुरेश प्रजापति, कमला सिंह, उमेश प्रजापति, उपप्रमुख पति संतोष वर्मा व विनीत तिग्गा समेत अन्य लोग मौजुद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel