गढ़वा. रंका मार्ग पर पचपड़वा गांव के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल व बोलेरो के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव निवासी राजकिशोर राम का पुत्र अजय राम उसकी पत्नी रेखा देवी व उसके साढू अनिल राम की पुत्री आरती कुमारी शामिल है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में घायल अजय राम ने बताया कि अपने घर से सभी लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा थाना क्षेत्र के महुलिया गांव में अपने साढू के बेटी कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में पचपड़वा गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवाल महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है