गढ़वा. शहर के चिरौंजिया स्थित जेएमडी हीरो शोरूम में बॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर और अभिनेत्री मेघा डाल्टन को सम्मानित किया गया. शोरूम के निदेशक मणिभद्र सिंह ने उन्हें पारंपरिक अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. श्री सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मेघा डाल्टन जैसी प्रतिभाशाली और सम्मानित कलाकार हमारे बीच आयीं. संगीत और कला समाज को जोड़ने और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करती है. वहीं ऐसे कलाकारों का सम्मान समाज को एक नयी दिशा देता है और युवाओं को प्रेरित करता है. मेघा डाल्टन ने अनुभव साझा किया : सम्मान पाकर मेघा डाल्टन ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि वह पिछले सात वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और अब तक कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. साथ ही अभिनय क्षेत्र में भी उन्होंने खास पहचान बनायी है. उन्होंने बताया कि उनके गुरु स्वर्गीय उस्ताद अहमद थे, जिनसे उन्होंने संगीत की गहराइयों को समझा और सीखा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 उनके लिए बेहद खास था, जब उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया. उनकी पहली फिल्म अनवर थी, जिसमें उन्होंने अभिनय किया था. मेघा ने कहा कि वह झारखंड की संस्कृति से जुड़ी हैं और यहाँ आकर उन्हें बेहद आत्मीयता का अनुभव हुआ. समारोह के दौरान मेघा डाल्टन ने अपनी मधुर आवाज में कुछ पंक्तियाँ भी प्रस्तुत कीं, जिसे सुनकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मेघा डाल्टन के पति और फिल्मकार श्री राम डाल्टन के अलावा स्थानीय कलाकार उमेश विश्वकर्मा, प्रभा विश्वकर्मा, अरुण पांडेय, बसंत रवि, के अलावे समाजसेवी उपेंद्र सिंह, दिनेश कुशवाहा, शोरूम के प्रबंधक अभिमन्यु सिंह व प्रदीप दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है