गढ़वा. कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष पर्यटकों की याद में एकल अभियान के बैनर तले शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. यह श्रद्धांजलि यात्रा मझिआंव मोड़ से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हुए रंका मोड़ स्थित घंटाघर पर संपन्न हुई. कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठन के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि देश में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर हमला करना कायरता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस दुस्साहसिक कृत्य के दोषियों को उनके अपराधों की कठोर सजा मिलनी चाहिए. डॉ केसरी ने सरकार से मांग की कि आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए न केवल हमलावरों को बल्कि उन्हें शरण देने वाले तत्वों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाये जायें. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटना देश की अखंडता और शांति के लिए गंभीर चुनौती हैं. इसमें सभी का दायित्व है कि ऐसे कृत्यों की एकजुट होकर निंदा करें. कैंडल मार्च के दौरान इसमें शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर संगठन सचिव एसएस वर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी प्रियरंजन सिन्हा, गढ़वा संच अध्यक्ष बंशीधर प्रसाद, डॉ विजय कुमार, अभियान प्रमुख जितेन्द्र कुमार यादव, प्रशिक्षण प्रमुख अशर्फी चौधरी, व्यास ज्योति प्रकाश, राजीव यादव व अवधेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है