भवनाथपुर. बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ला शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये.इनकी सेवानिवृत्त के पश्चात महाविद्यालय में शासी निकाय का बैठक श्री वंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष चंद्र भुषण चौबे को प्रभारी प्राचार्य के रूप में मनोनीत किया गया. इस अवसर पर सचिव सह पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, शिक्षाविद हरि शरण रावत, शिक्षक प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह सेंगर सहित अन्य महाविद्यालय के कर्मी उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है