गढ़वा. गढ़वा शहर में रविवार की रात रामनवमी जुलूस के दौरान उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गयी, जब जय भारत संघ टंडवा के रथ में आग लग गयी. इस घटना में रथ पूरी तरह से जल गया. यद्यपि समिति के लोगों ने समय रहते रथ से श्रीराम दरबार की झांकी से जुड़ी सभी प्रतिमाओं को निकालकर बचा लिया. सौभाग्यवश इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर के लिए रामनवमी के जुलूस में भगदड़ की स्थिति बन गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि में गढ़वा शहर तथा आसपास के क्षेत्रोें में रामनवमी का जुलूस निकाला गया था. इसी क्रम में रात करीब 9.30 बजे जय भारत टंडवा अखाड़े का रथ रंका मोड़ पर बनाये गये श्रीरामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के मंच के पास पहुंचा. वहां सभी जुलूस व झांकियों का प्रदर्शन हुआ. साथ ही कई अखाड़े इस दौरान करतब भी दिखा रहे थे. जय भारत संघ टंडवा का रथ जब वहां पहुंचा, तब मंच के समक्ष पटाखा फोड़ा जा रहा था. इसी दौरान पटाखे की एक चिंगारी रथ पर गिर गयी. इससे रथ में आग लग गयी. अधिकारियों ने तुरंत फोन कर दमकल वाहन बुलाया : उस समय श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के मंच पर ही उपायुक्त शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय, एसी राम महेश्वरम, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार सहित जिले के सभी वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. अधिकारियों ने तुरंत फोन कर दमकल वाहन बुलाया और आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक पूरा रथ जल चुका था. उपस्थित लोगों ने तुरंत स्थिति संभाली : जिस वक्त यह आग लगी, उस समय जुलूस देखने के लिए रंका मोड़ मुख्य मंच के पास काफी भीड़ जमा थी. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए लोगों को पीछे हटाया और आग को फैलने से रोकने की कोशिश की, जिससे सभी लोग सुरक्षित निकल सके. करीब 45 मिनटों में स्थिति सामान्य हो गयी और पुन: जुलूस व झांकियां निकलनी शुरू हो गयी. मजिस्ट्रेट से होगी जांच : एसडीओ रामनवमी की रात जुलूस के दौरान जय भारत संघ टंडवा के रथ में आग लगने के मामले में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सभी अखाड़ा को निर्देशित किया गया था के वे रथ अथवा झांकी के साथ अग्निशमन व्यवस्था रखेंगे. लेकिन नहीं रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने रंका मोड़ के निकट ही थाना परिसर में अग्निशमन का वाहन खड़ा कर रखा था. इसलिए सूचना मिलने के दो मिनट बाद ही अग्निशमन का वाहन मौके पर पहुंचा था. उन्होंने कहा की मौके पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे थे. एसडीओ ने कहा कि मामले में मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिये गये हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है