24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल, कला, संवाद व प्रतिस्पर्धा से भी सीखते हैं बच्चे

खेल, कला, संवाद व प्रतिस्पर्धा से भी सीखते हैं बच्चे

प्रतिनिधि गढ़वा. उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बेलचम्पा में सह-पाठ्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह व सह-निदेशक नीलम सिंह ने किया. निदेशक ने कहा कि विद्यालय केवल पठन-पाठन का स्थान नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र होता है. बच्चे सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि खेल, कला, संवाद और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से भी सीखते हैं. प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी रूबिक क्यूब प्रतियोगिता में आदित्य, अजीत व चंदन प्रथम स्थान पर रहे. वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाभा हाउस के अब्दुल, अदिल, सुज्यान, नाजिया और अलकमा ने पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि सोमनाथ हाउस के प्रिंस, अनुज, स्वमित, एपरिना और मीनाक्षी दूसरे स्थान पर रहे. मेहंदी प्रतियोगिता में उजमा, शिवोमी, व सफिया ने स्थान प्राप्त किया. वहीं फोटो स्टोरी प्रतियोगिता में हंशिका, अर्पण व कौसर विजेता बनें. पेपर फ्लावर मेकिंग प्रतियोगिता में अंकुश कुमार, शिवराम व सायदा ने बाजी मारी. कार्ड मेकिंग में प्रतियोगिता रितेश, शिवानी व आयुषी, अद्विका शुक्ला सफल रहे. पेंटिंग प्रतियोगिता में सत्य कुमार, पलक व अनुपम सिंह सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel