गढ़वा.
प्रखंड के कुंडी ग्राम स्थित एसएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय समर कैंप-2025 का शुभारंभ हुआ. शिशिर सुमित्रा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस स्कूल में पहले दिन का कैंप प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चला. विद्यालय के निदेशक आनंद पांडे ने बताया कि इस समर कैंप का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक आत्मविश्वास, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे गुणों का विकास करना है. साथ ही यह आयोजन छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का भी एक सशक्त माध्यम है. कैंप में बच्चों ने विभिन्न सृजनात्मक और खेल गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, बास्केटबॉल, हुला हूप तथा राइफल शूटिंग (डॉट बोर्ड) जैसी रोचक गतिविधियां शामिल रहीं. इन क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों ने सहयोग की भावना, आत्म-नियंत्रण और अनुशासन को व्यावहारिक रूप से सीखा. विद्यालय की शिक्षिका रितिका उपाध्याय ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें स्वतंत्र रूप से सोचने की प्रेरणा देते हैं. वहीं शिक्षिका अर्पणा ने आर्ट एंड क्राफ्ट सत्र को बच्चों की अंतर्निहित कला और सृजनात्मक सोच को निखारने का सशक्त माध्यम बताया. रूबी और ब्यूटी ने वर्ड बिल्डिंग गेम के जरिये छोटे बच्चों को नये शब्द बनाना सिखाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है