गढ़वा. विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार को जीएन कान्वेंट स्कूल गढ़वा में विधिक जागरूकता सह लीगल लिटरेसी क्लास लिया गया. विद्यालय के निदेशक मदन केशरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद पीएलवी रामाशंकर चौबे, कृष्णानंद दुबे, उमाशंकर द्विवेदी और संगीता सिन्हा ने जल संरक्षण व संचयन तथा उसके उपयोग पर विचार व्यक्त किये. इस दौरान बच्चों को शिक्षा, खेलकूद एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गयी. शिविर में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के विनोद कमलापुरी, मनोज कुमार केसरी और राकेश कुमार ने भी विश्व जल संचयन पर बच्चों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने 23 मार्च को विद्यालय परिसर में लगने वाले मेडिकल कैंप की भी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है