28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ पर बुजुर्ग से दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप, एसडीएम ने की जांच

उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार पांडेय ने मझिआंव के अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर लगे बुजुर्ग से दुर्व्यवहार व मारपीट के आरोपों की जांच की.

प्रतिनिधि, मझिआंव उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार पांडेय ने मझिआंव के अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार पर लगे बुजुर्ग से दुर्व्यवहार व मारपीट के आरोपों की जांच की. इस दौरान एसडीएम ने दोनों पक्षों से बातचीत कर उनके बयान कलमबद्ध किये.

क्या है पूरा मामला

तलसबरिया पंचायत के अधौरा गांव निवासी 78 वर्षीय मंजूर अहमद खान का आरोप है कि उन्होंने भूमि से संबंधित दाखिल-खारिज के पुराने दस्तावेज की आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी थी. इसी बात से नाराज़ होकर सीओ प्रमोद कुमार ने गाली-गलौज और मारपीट की. मंजूर खान का कहना है कि वे भूमि मापी का आवेदन लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन आवेदन लेने के बजाय सीओ ने पुराने आरटीआइ पर नाराज़गी जतायी और बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि सीओ ने कहा, 1971 के दस्तावेज जल गये हैं और फिर अभद्र व्यवहार किया.

पहले भी सीओ पर लग चुके हैं आरोप

यह पहला मामला नहीं है जब सीओ प्रमोद कुमार पर आरोप लगे हैं. 20 जून को नारबिंद कुमार और श्याम बिहारी साव ने आरोप लगाया था कि सीओ ने 50 हजार की रिश्वत मांगी और जब उन्होंने काम न होने पर अपनी राशि वापस मांगी, तो सीओ ने उन्हें सड़क पर दौड़ाया. उस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.

सीओ ने आरोपों को बताया मनगढ़ंत

इस मामले में अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मंजूर अहमद 1971 के खतियान की नकल मांग रहे थे, जबकि मझिआंव अंचल कार्यालय में 1975 से ही अभिलेख उपलब्ध है. 1971 में मझिआंव, हुसैनाबाद (पलामू) अंचल के अधीन था, इसलिए संबंधित दस्तावेज यहां नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी बार-बार मांगना परेशान करने वाला व्यवहार है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मझिआंव अंचल कार्यालय में अभिलेखागार में दो बार आग लगने की घटना भी हो चुकी है, जिससे पुराने कागज़ात नष्ट हो चुके हैं.

एसडीएम ने दिये निष्पक्ष जांच के संकेत

एसडीएम संजय कुमार पांडेय ने कहा कि दोनों पक्षों से बयान लिया गया है और जांच रिपोर्ट उपयुक्त को सौंपी जायेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी और किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel