डंडई.
डंडई में बालू की अवैध ढुलाई की खबर प्रकाशित होने के बाद बालू ढुलाई के मार्ग का निरीक्षण किया गया. जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी अंचलाधिकारी देवलाल करमाली के सर्च अभियान के दौरान कोई भी बालू कारोबारी या उसका वाहन हाथ नहीं लगा. अंचलाधिकारी ने सबसे पहले डंडई प्रखंड क्षेत्र के पिपरहवा बालू घाट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने थाना क्षेत्र के विभिन्न रास्ते से अवैध बालू ढ़ुलाई की जानकारी ग्रामीणों से ली. इसके बाद बैरियादामर, ठगमनवां, रारो, पचौर व जरही सहित विभिन्न मार्गों में सर्च अभियान चलाया. दिन में सर्च अभियान से कोई लाभ नहीं : पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को बताया कि अवैध बालू कारोबारी के खिलाफ दिन में सर्च अभियान चलाने से कोई फायदा नहीं है. शाम ढलते ही बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं और रात भर टिपरों और ट्रैक्टरों से बालू की अवैध ढुलाई होती है. यदि रात में औचक सर्च अभियान चलाया जाये, तो कई बालू माफिया पकड़े जा सकते हैं.तेज रफ्तार होते हैं वाहन : ग्रामीणों ने बताया कि बालू लदा वाहन इतनी तेज रफ्तार से चलते हैं कि सड़क के किनारे रहने वालों की नींद हराम हो जाती है. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. बताया गया कि अवैध बालू ढुलाई कर रहे वाहनों का नंबर प्लेट गायब रहता है. इधर प्रभारी अंचलाधिकारी देवलाल देवलाल ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव के निर्देश पर शनिवार को क्षेत्र में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया.
अवैध बालू ढुलाई पर रोक लगेगी : इस दौरान पिपरहवा बालू घाट और कनहर नदी से अवैध ढुलाई मार्गों का निरीक्षण किया गया है. सीओ ने बताया कि ग्रामीणों से अवैध बालू धुलाई की अहम जानकारी मिली है. क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाकर अवैध बालू ढुलाई पर रोक लगायी जायेगी. सर्च अभियान में अंचलाधिकारी के साथ एएसआइ रॉबिन उरांव, कांस्टेबल नीरज सिंह, मनोज मांझी, दिनेश राम व उपेंद्र कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है