डीसी, एसपी ने मंडल डैम स्थल का किया निरीक्षण, कार्य शुरू कराने को लेकर विमर्श विस्थापितों के लिए विश्रामपुर क्षेत्र में स्थल का चुनाव किया गया है वरीय संवाददाता, गढ़वा भंडरिया प्रखंड क्षेत्र में मंडल डैम परियोजना को जल्द शुरू किये जाने को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है. इसे लेकर शनिवार को गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ मंडल डैम क्षेत्र का भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डैम स्थल पर विभिन्न बिंदुओं का जायजा लिया, सुनिश्चित किया कि कार्य प्रारंभ किये जाने से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण रूप से की जाये. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने स्पष्ट किया कि परियोजना स्थल पर जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि मंडल डैम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. इसको लेकर सरकार काफी पैसे भी खर्च कर रही है. लेकिन किसी कारण से यह परियोजना अभी तक चालू नहीं हो पाया है, इसी को देखते हुए प्रशासनिक टीम जांच करने पहुंची है़ ताकि यह जान सके की किन कारणों से यह परियोजना अभी तक रुका हुआ है. उन्होंने बताया कि मंडल डैम के बचे हुए कार्यों को पूरा कराने का कार्य प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर करने का काम करेगा़ पुनर्वास की व्यवस्था होगी : डीसी ने बताया कि जनता को विस्थापित करके उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना है. इसको लेकर वहां के गांव वालों से लगातार बात चल रही है. विस्थापित लोगों के लिए विश्रामपुर क्षेत्र में स्थल का चुनाव किया गया है. वहां उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. आने वाले एक-दो सालों के अंदर इस डैम का कार्य पूरा कराने का सक्रियता के साथ प्रयास होगा, ताकि जिस उद्देश्य से इस डैम का निर्माण कराया गया था उसको पूरा किया जा सके. कहा कि यह परियोजना सभी के लिए लाभप्रद साबित होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सभी तकनीकी एवं सामाजिक पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि परियोजना की शुरुआत व्यवस्थित और सुचारू रूप से की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि विस्थापित परिवारों के पुनर्वास, मुआवजा वितरण एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता प्राथमिकता होगी. लंबे समय से लंबित हैं मंडल डैम परियोजना का कार्य : बताया गया कि मंडल डैम परियोजना लंबे समय से लंबित है, परंतु अब इसे सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में प्रशासन द्वारा सक्रियता के साथ प्रयास किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान जलाशय स्तर, सुरक्षा मानकों, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं विस्थापितों से जुड़ी प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की गयी .यह होगा लाभ : परियोजना के सफल कार्यान्वयन से गढ़वा जिले को सिंचाई, जलापूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं संभावित पर्यटन विकास के क्षेत्र में दीर्घकालिक लाभ प्राप्त होंगे. पांच जनवरी 2019 को पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास : पांच जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेदिनीनगर में मंडल परियोजना की आधारशिला रखी थी़ अभी हाल के दिनों में परियोजना का कार्य शुरू हो इसे लेकर सासंद बीडी राम केंद्रीय मंत्री से भी मिले थे, इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर कवायद तेज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है