28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंप्यूटर सहायक पर लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप

कंप्यूटर सहायक पर लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप

गढ़वा.

गढ़वा प्रखंड की तिलदाग पंचायत के बनपुरवा गांव निवासी राधा कृष्ण दुबे ने डीसी को आवेदन देकर सदर प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर सहायक के पद पर कार्यरत सत्येन्द्र कुमार यादव पर मनरेगा योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि का उगाही करने और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने की शिकायत दर्ज करायी है. इस संबंध में उन्होंने डीसी को आवेदन देकर कहा है कि तिलदाग पंचायत के बनपुरवा गांव में वित्तीय वर्ष 2023-24 में चंदा दुबे के खेत में डोभा निर्माण का डिमांड दिनांक 23 जनवरी से पांच फरवरी 2025 को लगाने के क्रम में कार्यरत कंप्यूटर सहायक सत्येन्द्र कुमार यादव ने अवैध राशि का डिमांड किया था, जो देने में वह असमर्थ थे. कहा गया कि पैसा नहीं देंगे, तो डिमांड नहीं लगेगा. यदि डिमांड लग भी जाता है, तो मस्टर रोल शून्य कर देंगे. पैसा नही देने पर कंप्यूटर सहायक ने उनकी योजना का मस्टर रोल भी शून्य कर दिया. उन्होंने बताया कि चंदा दुबे के खेत में डोभा निर्माण की शिकायत जब उन्होंने जिला स्तर पर की, तो कंप्यूटर सहायक ने मुझे फोन कर शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया. उन्होंने शिकायत की प्रतिलिपि राइडर सिक्यूरिटी सर्विस, प्रा. लि. रॉची, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची, मनरेगा आयुक्त, ग्रामीण विकास विभाग रांची और ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली को भी भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel