गढ़वा.
गढ़वा व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर जिला अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को अधिवक्ताओं ने शोक सभा का आयोजन किया. संघ के अध्यक्ष भृगुनाथ चौबे की अध्यक्षता में आयोजित इस शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की. इसके बाद सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहे. विदित हो कि अधिवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह काफी दिनों से बीमार थे. शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर उन्हेें परमेश्वरी मेडिकल सेंटर गढ़वा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका अंतिम दर्शन किया. निधन के बाद अधिवक्ता का दाह संस्कार बनारस में किया गया. उपस्थित लोग : मौके पर उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश चौबे, प्रवीण कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष गरीबु्ल्लाह अंसारी, सहायक कोषाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार पांडेय, परमानंद कच्छप, उपेंद्र प्रसाद सिंह, सतीश कुमार मिश्रा, विजय कुमार पांडेय, संजीव कुमार पांडेय, प्रेमचंद तिवारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, परशुराम तिवारी, भूपेंद्र नाथ तिवारी, जितेंद्र तिवारी, राकेश शुक्ला, निरंजन चौबे, प्रभात चौबे, गणेश तिवारी, पंकज कुमार, आलोक कुमार मिश्रा, अशोक कुमार, कुश कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, करुणानिधि तिवारी, रामाशीष तिवारी, मंजूर अंसारी, नरेंद्र कुमार पांडेय, संजय कुमार चौबे, अनिल कुमार पाठक, ललित पांडेय व एसएन धर दुबे सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है