गढ़वा.
गढ़वा परिसदन में रविवार को प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष आबैदुल्ला हक अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसके बाद प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष श्री अंसारी ने कहा कि छह मई को मंगलवार को रांची के पुराने विधानसभा मैदान में 11 बजे से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया है. इसमें गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे. रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के अलावे प्रदेश प्रभारी के राजू व सह प्रभारी बेला प्रसाद मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर जिले के कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं. भारतीय जनता पार्टी संविधान बदलकर गरीब दलितों का अधिकार मारना चाहती है. लेकिन कांग्रेस ऐसा हरगिज नहीं होने देगी. मौके पर प्रदेश सचिव प्रभात कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस देश और देशवासियों की प्रगति के लिए संकल्पित है. वहीं भाजपा जाति व धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर सत्ता में बनी रहना चाहती है. उपस्थित लोग : प्रेसवार्ता में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम, वरिष्ठ नेता त्रिपुरारी सिंह, सेवा दल अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष उगेंद्र नाथ चौबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोसाहिद हुसैन, धीरज दुबे, कयामुद्दीन अंसारी, संजय राम, मंसूर अंसारी, कुश कुमार, फिरोज अंसारी, विजय भारती व सोने लाल राम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है