24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंचल कार्यालयों में चल रहा है भ्रष्टाचार जोंरो पर

आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से डाल्टनगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.

आजसू जिलाध्यक्ष ने विधायक से की शिकायत गढ़वा: आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से डाल्टनगंज स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गढ़वा जिले की विभिन्न मूलभूत समस्याओं और व्याप्त भ्रष्टाचार पर विस्तृत चर्चा की और उनके शीघ्र निदान की मांग की. अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला दीपक शर्मा ने विधायक को बताया कि गढ़वा जिले के सभी ब्लॉकों में एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) और ऑनलाइन सेवाओं के नाम पर भ्रष्ट पदाधिकारियों द्वारा आम जनता से बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली की जा रही है. यह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है और आम लोगों को परेशान कर रहा है. निजी स्कूलों की मनमानी और अभिभावकों का शोषण श्री शर्मा ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के शोषण का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूल री-एडमिशन और वन-टाइम फीस के नाम पर लगभग 100 करोड़ रुपये और किताबों के नाम पर 300 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि अभिभावकों से वसूल रहे हैं. यह अभिभावकों पर एक बड़ा आर्थिक बोझ डाल रहा है. निकाय चुनावों में आरक्षण और फर्जी ट्रिपल टेस्टआजसू जिलाध्यक्ष ने गढ़वा नगर परिषद, बंशीधर नगर पंचायत और मझिआंव नगर पंचायत में पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए कराए जा रहे फर्जी ट्रिपल टेस्ट को सही करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सही होनी चाहिए, ताकि वास्तविक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक मिल सके. स्वास्थ्य और शहरी प्रबंधन पर सवाल बैठक में गढ़वा सदर अस्पताल की बदतर स्थिति में सुधार लाने की भी मांग की गयी. इसके अतिरिक्त, गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाये गये. श्री शर्मा ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी बिना विभागीय अनुमति और मनमाने ढंग से, बिना टेंडर या प्रोजेक्ट एस्टीमेट के दुकानें बनवाकर बेच रहे हैं, जिससे पारदर्शिता का अभाव है. जनता की आवाज बुलंद करने का संकल्प दीपक शर्मा ने कहा कि आजसू पार्टी इन सभी विषयों को लेकर लगातार जनता की आवाज बुलंद करती रही है और मुखर रही है. उन्होंने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से इन सभी मामलों पर अपनी ओर से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि जिले की जनता को राहत मिल सके और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel