गढ़वा. थाना क्षेत्र के बानूटीकर गांव निवासी रमन सिंह एवं उसकी पत्नी शिला देवी शुक्रवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया कि रमन सिंह अपनी पत्नी शिला देवी को किसी काम से लेकर बीरबंधा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में जरगड़ गांव के पास अचानक एक बकरी उसकी मोटरसाइकिल में घुस गयी. इसके कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आस पास के लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में दोनों दंपती के विभिन्न हिस्सों में चोट आयी है.
साइबर ठगों ने बनाया डीसी का फर्जी एकाउंट
गढ़वा. गढ़वा उपायुक्त के नाम से व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने फर्ज़ी एकाउंट बनायी है.इसे लेकर जिला प्रशासन ने आम जनों को आगाह किया है. आम जनों के जारी सूचना में यह स्पष्ट किया गया हैं कि उपायुक्त केवल आधिकारिक माध्यमों से ही संपर्क करते हैं. कृपया किसी भी अनधिकृत या फर्ज़ी संदेशों पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध पोस्ट या मैसेज से सतर्क रहें.
पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताया
कांडी. प्रखंड के सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज एवम महाविद्यालय में शुक्रवार को शोक सभा किया गया. शोकसभा में महाविद्यालय के सचिव पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ददई दुबे ने शिक्षा के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किया निकट भविष्य में उनकी भरपाई संभव नहीं है, वह हमेशा शिक्षा के विकास को लेकर चिंतित रहते थे. शिक्षा के विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य भी करते थे. उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति हैं. शोक सभा में बबन चौबे, शोभा मिश्रा, उमाशंकर कुमार, इशरार आलम, रेखा पाठक, शक्तिदेव दुबे, पंकज पांडेय, कामेश्वर साव, जंग बहादुर, शिवनाथ राम, गजन तिवारी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है