26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगरपालिका और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे मुहल्ले वासी

नगरपालिका और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे मुहल्ले वासी

गढ़वा.

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के गौतम नगर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय परशुराम धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रभात खबर के साथ मुहल्ले की समस्याओं को साझा करते हुए अपनी पीड़ा बतायी. करीब 400 परिवार की आबादी वाला गौतम नगर गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र की सीमा पर अवस्थित है. इसकी सबसे बड़ी समस्या है कि इस मुहल्ले का आधा क्षेत्र नगर परिषद में जबकि आधा छतरपुर पंचायत में है. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि वे लोग नगर पालिका और ग्राम पंचायत के बीच पीस रहे हैं. उनका मुहल्ला शहर के सबसे प्रमुख मार्ग चिनिया रोड के किनारे बसा हुआ है. लेकिन शहरी क्षेत्र के विकास का लाभ मिलने के बजाय आजतक वे लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. उनके मुहल्ले में न तो सड़क बनी है, न ही नाली का निर्माण हुआ. उन्हें पेयजलापूर्ति योजना का भी लाभ नहीं मिला है. इसी तरह नगर परिषद क्षेत्र में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाईट तो दूर, व्यवस्थित तरीके से बिजली के पोल भी नही गड़े हैं. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि इस समस्या को सांसद, विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष व वार्ड सदस्य से लेकर छतरपुर के मुखिया के पास लगातार उठाया गया, लेकिन कहीं से भी कोई पहल नहीं हुई. परिणामस्वरूप वे आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. परिचर्चा में धर्मेंद्र दूबे, कौशलेश तिवारी व मुनि तिवारी ने भी भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विनोद पाठक व राजकमल तिवारी ने किया.

गौतम नगर को उपेक्षित रखा गया है : सच्चिदानंद पांडेयमुहल्ला निवासी सेवानिवृत कर्मचारी सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि गौतम नगर को नेता और अधिकारी दोनों ने उपेक्षित करके रखा है. इस कारण उन लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है. नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वादा तो करते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही वादा भूल जाते हैं.

नगर परिषद और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे हैं : गौतम चंद्रवंशीमुहल्ला निवासी व गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय में प्राध्यापक गौतम चंद्रवंशी ने कहा कि जब वे लोग अपनी शिकायत नगर परिषद से करते हैं, तो कहा जाता हैं कि आपका मुहल्ला परिषद क्षेत्र में नहीं आता है. इसी तरह से जब ग्राम पंचायत के मुखिया से कहते हैं, तो वे कहते हैं कि आप लोग नगर पालिका क्षेत्र में आते हैं. इस तरह से वे लोग नगर परिषद और ग्राम पंचायत के बीच पिस रहे हैं.

हमें हमेशा धोखा दिया गया है : उमेश कश्यपमुहल्ला निवासी व भाजपा के नगर मंंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि मुहल्ले में लोग हर बार वोट लेने जरूर आते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही बदल जाते हैं. फिर वे कभी मुहल्ले में नहीं आते. उनके मुहल्ला के लोगों को हमेशा नगर परिषद के प्रतिनिधियों से धोखा मिला. इसी तरह उन्हें नेताओं और अधिकारियों ने भी धोखा दिया है.

बरसात में डूब जाता है उनका मुहल्ला : अखिलेश दूबेमुहल्ला वासी अखिलेश दूबे ने कहा कि उनके मुहल्ला के लिए आज तक नाली की व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण बरसात में उनके मुहल्ले में पानी भर जाता है तथा मुहल्ले के लोगों की स्थिति नारकीय हो जाती है. चिनिया रोड किनारे स्थित परशुराम धर्मशाला में पूरा पानी भर जाता है.

मुहल्ले में सड़क तक नहीं है : राकेश तिवारीराकेश तिवारी उर्फ टाइगर ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद आजतक उनकी मुहल्ले की सड़क नहीं बनी है. इस कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. सड़क व नाली नहीं रहने से बरसात में आवागमन भी ठप हो जाता है. बच्चों को स्कूल भेजने में भारी परेशानी हो जाती है.

स्ट्रीट लाइट का लाभ नहीं मिलता हैं : रामनारायण पांडेयरामनारायण पांडेय ने कहा कि शहर में सभी वार्ड के लिए स्ट्रीट लाइट की सुविधा है. लेकिन उनके मुहल्ले में कोई स्ट्रीट लाइट नहीं लगी. यहां तक कि बिजली के पोल भी व्यवस्थित नहीं है. इसके कारण उन्हें सही तरीके से बिजली नहीं मिलती है.

पेयजलापूर्ति योजना का नहीं मिला लाभ : आशुतोष मिश्राआशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके मुहल्ले को पाइप लाइन की पेयजलापूर्ति योजना से नहीं जोड़ा गया है. इस कारण मुहल्ले के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता. ज्यादातर लोग पानी के लिए अपनी निजी व्यवस्था पर निर्भर हैं. गर्मी में यह व्यवस्था फेल हो जाती है. तब उन्हें काफी परेशानी होती है.

किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया : आशीष दूबेआशीष दूबे ने बताया कि उनके मुहल्ले में सभी दल के नेता आते रहे हैं. विधायक व सांसद भी आये. उन सबको मुहल्ले की समस्याएं बतायी गयी. लेकिन किसी ने भी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. बरसात में उनकी स्थिति बदतर हो जाती है. उस समय कोई नेता या अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आता.

बिजली का फीडर बदल दिया गया : रवि दूबेभारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता रवि दूबे ने कहा कि जबतक उनके मुहल्ले को सर्किट हाउस के फीडर से बिजली मिलती थी, तब तक बिजली की स्थिति ठीक थी. लेकिन बाद में एक साजिश के तहत उनके फीडर को सहिजना फीडर से जोड़ दिया गया. इस फीडर पर इतना अधिक लोड पहले से था. इस कारण अक्सर बिजली बाधित होती है.

किसी ने समस्या का समाधान नहीं किया : श्रीराम पांडेयश्रीराम पांडेय ने कहा कि उन लोगोंं ने अपनी मुहल्ले की समस्याओं को लेकर नगर पालिका कार्यालय से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक को बार-बार आवेदन दिया गया है. लेकिन किसी समस्या का समाधान नहीं किया गया. यहां तक कि जनप्रतिनिधियों को भी आवेदन दिया गया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई पहल नहीं की गयी.

अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे : रामाशंकर पांडेयरामाशंकर पांडेय ने कहा कि मुहल्ले के लोग अपनी उपेक्षा से काफी निराश हैं. उन लोगोंं को सभी नेता और अधिकारियों पर से विश्वास समाप्त हो गया है. सभी ने उन्हें धोखा दिया है. इस बार वे लोग एकजुट होकर अपनी समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं. अब वे लोग अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे.

समस्याओं का शीघ्र समाधान हो : विश्वनाथ तिवारीविश्वनाथ तिवारी ने कहा कि उनके मुहल्ले में हर तरह के लोग रहते हैं. यह मुहल्ला भौगोलिक रूप से शहर के सबसे महत्वपूर्ण जगह चिनिया रोड के किनारे अवस्थित है. लेकिन चिनिया रोड में नाली की सही व्यवस्था नहीं रहने के कारण उनके मुहल्ले में पानी भर जाता है और उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है. इसका शीघ्र निदान निकलना चाहिए.

इस बार मुखर होकर समस्या उठायेंगे : अमित शुक्लाअमित शुक्ला ने कहा कि नगर परिषद का चुनाव फिर होने वाला है. उस समय उनकी समस्याएं दूर करने के लिए वादों की झड़ी लग जायेगी. लेकिन फिर वहीं होगा. अब तक कई चुनाव हुए, लेकिन हर बार उनके मुहल्ले के लोग वादा खिलाफी का खामियाजा भुगतते है. लेकिन इस चुनाव में वे अपनी समस्याएं मुखर होकर उठायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel