26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ददई दूबे ने हमेशा मूल्यों को प्राथमिकता दी : रघुवर दास

ददई दूबे के श्राद्धकर्म में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेता, दी श्रद्धांजलि

ददई दूबे के श्राद्धकर्म में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेता, दी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि कांडी. दिवंगत पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे के श्राद्धकर्म में गुरुवार को उनके पैतृक गांव कांडी प्रखंड के चोका में पक्ष विपक्ष के कई बड़े नेता पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुुवर दास, विधायक समेत कई पूर्व मंत्री शामिल थे. मौके पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि ददई दूबे अपने लंबे सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में हमेशा मूल्यों को प्राथमिकता दी. उन्होंने कभी भी सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया. रघुवर दास ने दिवंगत की पत्नी व उनके बच्चों से मिलकर से अपनी संवेदना व्यक्त की. श्राद्धकर्म में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,पूर्व मंत्री सह विधायक रामेश्वर उरांव, विधायक जयमंगला सिंह उर्फ अनूप सिंह, स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ,पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी,के एन त्रिपाठी, मिथिलेश ठाकुर ,प्रदीप बलमुचु,भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह,चंद्रशेखर शुक्ला ,जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

……………..

रघुवर दास का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

प्रतिनिधि गढ़वा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास के गढ़वा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल ने भव्य स्वागत किया. नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में मंडल और जिला स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के रंका मोड़ पर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि मिलने पर बधायी व शुभकामनायें दीं. मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel