23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाल-भात केंद्रों को मिल रहा 18 के बजाय दो क्विंटल राशन

दाल-भात केंद्रों को मिल रहा 18 के बजाय दो क्विंटल राशन

गढ़वा. मुख्यमंत्री दाल भात योजना के अंतर्गत संचालित केंद्रों की संचालिकाओं की एक बैठक स्थानीय पीतांबर उद्यान में की गयी. इसमें संचालिकाओं ने एक स्वर में आरोप लगाया कि राशन सामग्री की आपूर्ति में गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत 18 क्विंटल राशन की जगह मात्र दो क्विंटल राशन प्रति माह आपूर्ति की जा रही है. जबकि सत्यापन और भुगतान 18 क्विंटल का किया जा रहा है. इसके विरोध में सभी संचालिकाओं ने आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने इस गड़बड़ी की निष्पक्ष और गहन जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से कराने की मांग की. ताकि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके और योजना का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे. बैठक में इस मांग के समर्थन में सभी उपस्थित बहनों ने अपनी सहमति व्यक्त की और एक लिखित आवेदन संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन को सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र तिवारी ने सभी संचालिकाओं को आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचायेंगे और दाेषियों पर कार्रवाई कराते हुए इस योजना के तहत आनेवाले राशन को लाभार्थियों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel