26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कच्चे कुएं से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कच्चे कुएं से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मेराल. मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गांव निवासी चंदन पासवान (20 वर्ष), पिता राजेश्वर पासवान का शव पुलिस ने एक कच्चे कुएं से बरामद किया है. वहीं परिजनों ने चंदन की हत्या कर कुआं में डालने की आशंका जतायी है. इसे लेकर उन्होंने मेराल थाना में आवेदन भी दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही सुनील बैठा, अजीत बैठा एवं एक अज्ञात युवक उसे घर से साथ लेकर गये थे. इसके बाद ही उसका शव कुएं से बरामद हुआ है. बताया गया कि घर से जाने के बाद जब देर शाम तक चंदन घर नहीं लौटा, तो घर के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद उसके साथ गये युवकों ने ही बताया कि वह कुएं में गिर गया होगा. इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने जब खोजबीन की, तो एक कच्चे कुएं में मृतक का चप्पल एवं कुआं के अंदर मोबाइल का टॉर्च जलता दिखा. इसके बाद उसी कच्चे कुएं से चंदन का शव बरामद किया गया. थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel