26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल पहुंचे विधायक से चिकित्सक की मांग

अस्पताल पहुंचे विधायक से चिकित्सक की मांग

भंडरिया. मंगलवार को भंडरिया प्रखंड में आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में भाग लेने जा रहे भाजपा विधायक आलोक चौरसिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में चिकित्सक को नहीं देखकर नाराजगी वयक्त की. वहीं इस बारे में सिविल सर्जन को फोन जानकारी ली तथा अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया. बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार क्षेत्र भ्रमण पर गये थे. इसी दौरान विधायक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गये. मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने विधायक से शिकायत की कि दो दिन पहले वह अपनी पत्नी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन चिकित्सक नही थे. कम से कम दो चिकित्सक की मांग : इस दौरान अस्पताल पहुंचे विधायक श्री चौरसिया से स्थानीय ग्रामीणों ने कम से कम दो चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग की. कहा की भंडरिया के अधीन 76 गांव के करीब एक लाख लोग पिछले 10 वर्षों से एक चिकित्सक के भरोसे हैं. डॉक्टर की कमी से यहां के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए शहरों में जाना पड़ता है. ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने जल्द ही चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कराने का आश्वासन दिया है. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर, विनय जायसवाल, रामकरेस चौरसिया, प्रेम ठाकुर, लव यादव, अनिल केशरी व मदन केशरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel