गढ़वा. भवनाथपुर की जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के लंबे समय से बकाया मानदेय भुगतान को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को महीनों से उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे उनके परिवार के भरण-पोषण में गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. कुछ विभागों में नयी कंपनियों को कार्यादेश दिए जाने के कारण पूर्व से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का मानदेय भुगतान अटक गया है. इससे इन कर्मचारियों में यह भय बना हुआ है कि कहीं उनकी मेहनत की कमाई डूब न जाये.
रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और सभी आउटसोर्सिंग कर्मियों के बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करायें. उन्होंने इस विषय को जनहित से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए मुख्यमंत्री से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है