गढ़वा.
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गढ़वा के माध्यमिक शिक्षकों ने पश्चिम सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सरकारी माध्यमिक विद्यालय रोलाडीह के सहायक शिक्षक अजय कुमार महतो के साथ गाली-गलौज, मारपीट, निलंबन एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत केस करने के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी एवं जिला सचिव सरफुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सरकारी माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक अजय कुमार महतो पदस्थापित हैं. गत 27 मार्च को उनको अपने कार्यालय में बुलाकर अकारण ही गाली-गलौज किया गया. साथ ही गुस्से में हाथ से पीटा गया. उन्होंने कहा कि डीइओ ने अपने कुकृत्यों को छिपाने का प्रयास किया, जिसमें शिक्षक श्री महतो पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम का केस दर्ज करते उन्हें निलंबित भी कर दिया. इससे पूरा शिक्षक समाज मर्माहत है. श्री अंसारी ने कहा कि ऐसे अमानवीय व्यक्तित्व वाले शिक्षा पदाधिकारी को डीइओ जैसे पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने उपायुक्त से अविलंब मुख्य सचिव झारखंड सरकार को उनका मांगपत्र को भेजने का आग्रह किया. शिक्षकों ने कहा कि जबतक पश्चिम सिंहभूम के डीइओ को नहीं हटाया जायेगा, तब तक झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ पूरे राज्य में राज्यव्यापी आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा शिक्षा जगत आक्रोशित है. इस अवसर पर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि डीइओ के द्वारा उक्त शिक्षक के साथ किया गया व्यवहार एवं कानूनी कार्रवाई उनकी मानसिक विक्षिप्तता दर्शाती है. इस मामले में विभागीय जांचोपरांत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी है.उपस्थित लोग : इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार यादव, उपाध्यक्ष रिंकू कुमार पासवान, संयुक्त सचिव आदित्य प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार, सुमंत कुमार, राजकिशोर मेहता, जितेंद्र कुमार, उदय प्रसाद, विशाल चन्द्र, राकेश चौधरी व हरे राम विश्वकर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है