गढ़वा.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अलग-अलग नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की गढ़वा जिलावासियों ने सराहना करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है. साथ ही पाकिस्तान के शेष बचे आतंकी ठिकानों पर भी हमला कर उसे नेस्तनाबूद करने की मांग की है. भारतीय सेना पर गर्व है : पंकज चौबेराजद के प्रदेश सचिव पंकज कुमार चौबे ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय सेना पर गर्व की अनुभूति हो रही है. बिना किसी नुकसान के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सटीक वार कर आतंकियों को अच्छा सबक सिखाया है.मांग का सिंदूर उजाड़ने का अच्छा बदला लिया : सत्येंद्र कुमारव्यवहार न्यायालय के पास चाय बेचनेवाले सत्येंद्र कुमार इस कारवाई से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश के सैनिकों एवं यहां के लोगों का मनोबल काफी बढ़ा है. अब कोई भी आतंकवादी यहां के लोगों को नुकसान पहुंचाकर चैन की सांस नहीं ले पायेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के मांग का सिंदूर उजाड़ने का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये ले लिया है.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों के गुस्से को समझा : सुदामा बिंदपुराने समाहरणालय पर पान बेचनेवाले 70 वर्षीय सुदामा बिंद ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रकार की मुंहतोड़ कार्रवाई का इंतजार था. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला के बाद पूरे देश के लोगों के अंदर गुस्सा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के गुस्से को समझा और आतंकवादियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिये.इस तरह के जवाब का बेसब्री से इंतजार था: ओबैदुल्ला हककांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाहक अंसारी ने इस कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने साबित कर दिया कि यदि उसके नागरिकों व देश की संप्रभुता पर हमला किया गया, तो वह चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से पक्ष व विपक्ष सभी नेता एकजुट थे. सभी आतंकवादियों पर कार्रवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
भारतीय सेना की इस कार्रवाई से काफी खुश : सलीम जाफरझामुमो नेता सलीम जाफर ने भी इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना काफी मजबूत है और किसी भी देश को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. जब तक एक भी आतंकवादी शेष रह जायेगा, तब तक यह ऑपरेशन जारी रहना चाहिए.देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है : प्रवीण जायसवालभाजपा नेता प्रवीण जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने साबित कर दिया कि उनके कार्यकाल में कोई भी आतंकवादी यदि देश की तरफ आंख भी उठाकर देखता है, तो उसे घर में घुसकर मारा जायेगा. उन्होंने कहा कि इस सर्जिकल स्ट्राईक के बाद देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. पूरे देश के लोग इस कारवाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
रणनीतिक रूप से सटीक सैन्य कार्रवाई : दिवाकर तिवारीइस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर तिवारी ने कहा कि आतंकवादियों पर रणनीतिक रूप से सटीक सैन्य कारवाई की गयी है. भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान में उन सभी टारगेट को हिट किया है, जहां आतंकवादी कैंप चलाते हैं. इन आतंकी फैक्ट्रियों की सर्जरी जरूरी थी. पहलगाम हमले के बाद पूरे देशवासियों ने एकता का परिचय दिया है.इससे काफी सुकून मिला है : लक्ष्मण पासवानसंग्रहे निवासी बीडीसी लक्ष्मण पासवान ने कहा कि इस पराक्रम की जितनी प्रशंसा की जाये कम है. पहलगाम हमले के बाद उनके अंदर कितना गुस्सा व्याप्त था, इसे वह व्यक्त नहीं कर सकते हैं. लेकिन आज सुबह से उन्हें काफी सुकून मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है