गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के तिवारी मरहटिया गांव के लोगों ने न्यायालय के आदेश के बावजूद दखल कब्जा नहीं मिलने को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि तिवारी मरहटिया गांव के खड़िया टोला स्थित विभिन्न खाता की 105.49 एकड़ रैयती जमीन है. इस जमीन से संबंधित मामले में झारखंड उच्च न्यायालय, व्यवहार न्यायालय गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, उपायुक्त एवं अंचल पदाधिकारी के न्यायालय में उनके पक्ष में आदेश पारित हुआ है. इस आदेश पारित होने के बाद से वे दखल कब्जा के लिये भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें दखल कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है. डीसी को दिये आवेदन में इस मामले में उचित न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन करने की भी चेतावनी दी गयी है. आवेदन में भारद्वाज तिवारी, ओंकार तिवारी, उपेंद्र कुमार तिवारी, चंद्रमा तिवारी, सोनू तिवारी, सत्येंद्र बैठा, नारद तिवारी, नारायण बैठा, जयंत तिवारी आदि के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है