कांडी. उप विकास आयुक्त गढ़वा के निर्देश के बाद प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद की भूमि का सीमांकन 19 जुलाई को किया जायेगा. अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड के सर्वसाधारण के नाम एक पत्र जारी करते हुए जिला परिषद की भूमि के सीमांकन करने को लेकर एक सूचना जारी किया है. जिला परिषद की उक्त भूमि खाता 237 प्लॉट 6 एवं 669 में पड़ता है. पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद सुषमा कुमारी ने प्रश्न के माध्यम से कांडी प्रखण्ड की जिला परिषद की भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त करने की मांग की थी. जिला परिषद की उक्त भूमि पर टेंपो स्टैंड व दुकान निर्माण प्रस्तावित है. इधर कांडी बाजार की 78 डिसमिल सरकारी भूमि के सीमांकन 15 जुलाई को लेकर अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने एक लिखित निर्देश जारी किया है. इसके लिए एक पत्र जारी कर अंचल अमीन राजस्व कर्मी व थाना प्रभारी को पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
धुरकी में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम
धुरकी. विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौतम कुमार यादव ने किया. इस दौरान डॉ गौतम ने विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश की बढ़ती आबादी चिंताजनक है. इसके रोकथाम के लिए सरकार कई उपाय कर रहे हैं. यदि हम सभी मिलकर जनसंख्या पर नियंत्रण करने के लिए जागरूक हो, तो निश्चित रूप से जनसंख्या वृद्धि में कमी आयेगी. उन्होंने इसके उपाय बताते हुए कहा कि छोटा परिवार खुशहाल परिवार होता है. इसको अपने के लिए समय पर बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, जैसी आसान तरीका को अपना सकते हैं. वहीं गर्भनिरोधक दवाइयां भी सभी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में सरकार उपलब्ध करा रही है. इसका उपयोग कर जनसंख्या नियंत्रण किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है