22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक

विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक

गढ़वा.

कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा द्वारा 29 मई से 12 जून तक गढ़वा के 90 गांवों में किसानों के लिए ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के वैज्ञानिक तथा प्रगतिशील किसान शामिल रहेंगे. इस प्रशिक्षण के माध्यम से भारत सरकार लैब टू लैंड के अंतर्गत वैज्ञानिकों द्वारा लैब में किये गये नये अनुसंधानों को किसानों के खेतों तक पहुंचाया जायेगा. कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के वैज्ञानिकों ने बताया कि भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि को आत्मनिर्भर एवं आधुनिक बनाने की दिशा में कई योजनाएं चला रही है. इन्हीं प्रयासों के तहत विकसित कृषि संकल्प अभियान एक महत्वाकांक्षी पहल है. इसका उद्देश्य देश के ग्रामीण एवं कृषि प्रधान क्षेत्रों में सतत विकास को बढ़ावा देना है. यह अभियान विशेष रूप से किसानों को खरीफ फसल के पहले की तैयारी, जिसमे उन्नत बीज, नवीन तकनीक, वैज्ञानिक खेती, जैविक खेती, जल संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य का प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अंतर्गत अनुशंसित बीज एवं खाद की मात्रा तथा फसल विविधिकरण के बारे में जागरूक करने पर केंद्रित है. इस अभियान के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. अभियान की शुरूआत गुरुवार से की जायेगी, जिसका समापन 12 जून को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel