गढ़वा.
कृषि मंत्रालय भारत सरकार एवं कृषि विभाग तथा आत्मा गढ़वा के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा द्वारा चलाये जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के सातवें दिन कुल 90 गांवों में से 42 गांवों में अभियान चलाया गया. बुधवार को टीम लीडर डॉ सुषमा ललिता बाखला, वैज्ञानिक पशुपालन द्वारा मेराल प्रखंड के अटोला, खोलरा व खजुरी गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डॉ अभिलाषा मिंज के अलावा नवलेश कुमार, चंदन कुमार, बीटीएम प्रवीण कुमार मिश्रा तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी ने सम्मिलित रूप से कार्यक्रम को सफल बनाया. मौके पर प्रगतिशील किसान दयानंद तिवारी, ऋषि कुमार तिवारी, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार तिवारी, हरीलाल चौधरी, फूल देव चौधरी, पवन चौधरी व रीता देवी मौजूद थे. टीम दो का नेतृत्व विंध्याचल राम ने किया. इसमें डॉ रोहित कुमार सिंह, वैज्ञानिक उद्यान अमित बैठा, राकेश रोशन, बृजभूषण पांडेय, एटीएम शशिकांत शर्मा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रवीण दुबे शामिल थे. कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं जैसे मिट्टी प्रशिक्षण, खरीफ फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीन, फल-सब्जियों की उत्पादन तकनीक व कीट प्रबंधन पर चर्चा की गयी तथा प्रश्न उत्तर कार्यक्रम में कृषकों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है