रमकंडा. एक सप्ताह में बचे हुए करीब पांच लाख लाभुकों का ई-केवाइसी करना राशन डीलरों के लिए चुनौती बन गया है. दरअसल राशन लाभुकों का ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित विभाग ने 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया है. वहीं ई-केवाइसीके लिए ई-पॉश मशीन के दोपहर एक बजे के बाद खुलने का समय निर्धारित है. ऐसे में कम समय होने के कारण जिले के 20 प्रखंडों में अब तक पीएच, अंत्योदय व ग्रीन कार्ड धारकों के करीब पांच लाख से अधिक लाभुकों का ई-केवाईसी किया जाना शेष है. हालांकि राशन डीलरों की ओर से ई केवाइसी की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इसकी गति धीमी है. इसके अलावे मजदूर वर्ग के राशन लाभुक विभिन्न राज्यों में पलायन कर गये हैं. गौरतलब है कि पूरे जिले में करीब तीन लाख राशन कार्डधारकों के अधीन 13.5 लाख लाभुक पंजीकृत हैं. किस प्रखंड में कितने लाभुकों का ई-केवाइसी होना है : विभागीय आकड़ों के अनुसार बचे हुए 5.5 लाख लाभुकों का ई-केवाइसी एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाना है. इनमें बरडीहा प्रखंड में 12875, भंडरिया में 24211, भवनाथपुर में 28716, विशुनपुरा में 10746, चिनिया में 22960, डंडा में 4926, डंडई में 26108, धुरकी में 23186, गढ़वा में 63963, गढ़वा नगर पंचायत में 16413, कांडी में 28020, केतार में 21517, खरौंधी में 16808, मझिआंव में 17832, मझिआंव नगर पंचायत में 7099, मेराल में 45247, नगर उंटारी में 34767, रमकंडा में 26504, रमना में 23410, रंका में 39221 व सगमा में 11095 लाभुक शामिल हैं. 27 मार्च तक घर घर जाकर ई केवाईसी करने का निर्देश मिली जानकारी के अनुसार राशन डीलरों को 21 से 27 मार्च तक बचे हुए सदस्यों के घर-घर जाकर ई-पॉश मशीन के जरिये ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करने का विभागीय निर्देश है. लेकिन दोपहर एक बजे के बाद ई-केवाइसी के लिए मशीन खुलने के कारण डीलरों की ओर से कमोबेस घर घर न जाकर अपने राशन दुकान पर पहुंचने वाले सदस्यों का ही ई केवाईसी किया जा रहा है. ऐसे में 31 मार्च तक सभी सदस्यों का इकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी करना चुनौती से कम नही है. जिले में 848 राशन डीलर : विभागीय रिपोर्ट के अनुसार गढ़वा जिले के 20 प्रखंडो के अलावे तीन नगर पंचायत क्षेत्र में 827 ऑनलाइन तथा 21 ऑफलाइन राशन वितरक (एमओ) है. इन्हें बचे हुए करीब पांच लाख सदस्यों का ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करनी है. राशन डीलर दीपक कुमार ने कहा कि अगर सर्वर ठीक रहा, तो एक सदस्य का ई-केवाइसी करने में एक से दो मिनट का समय लगता है. लेकिन इन दिनों सर्वर 24 घंटे सही तरीके से काम नही कर रहा है. इस कारण प्रक्रिया पूरी करने में परेशानी हो रही है. इसी तरह राशन डीलर संचालक मुकेश कुमार ने कहा कि विभाग ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया का समय तो बदल दिया. लेकिन सर्वर की समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह काफी मशक्कत के बाद करीब 15 लाभुकों का ही ई-केवाईसी कर पाये. यही समस्या अन्य डीलरों के साथ भी है. पूरे राज्य की यह समस्या है: जिला आपूर्ति पदाधिकारी इन समस्याओं के विषय में पूछे जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने कहा कि दोपहर एक बजे के बाद ई-केवाइसी का ऑप्शन खुलने की समस्या राज्य भर में थी. अब इसे सुबह से ही शुरू किया जा सकता है. हालांकि एक सप्ताह अभियान चलाकर बचे हुए लाभुकों का ई केवाइसी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. जागरूकता रथ के माध्यम से भी लाभुकों को जागरूक करने का काम विभाग कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है