गढ़वा. श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में मंगलवार को महाविद्यालय के वोकेशनल विषय के शिक्षक डॉ सतीश पांडेय की तकनीकी विषय पर आधारित पुस्तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-ए मॉडर्न अप्रोच का लोकार्पण किया गया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ जगदीश्वर पांडेय ने इसका विमोचन किया. उक्त पुस्तक का लेखन महाविद्यालय के वोकेशनल विभागाध्यक्ष एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार पांडेय ने किया है. मौके पर उनके सहयोगी लेखक डॉ राजू मांझी भी उपस्थित थे. डॉ जगदीश्वर पांडेय ने कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के शिक्षण में काफी मददगार साबित होगी. उन्होंने कहा कि डॉ पांडेय ने यह पुस्तक लिखी है. यह कॉलेज व जिले के लिए गौरव की बात है. यह पुस्तक ब्लू डक पब्लिकेशन, श्रीनगर ने प्रकाशित की है. डॉ सतीश ने बताया कि यह पुस्तक आधुनिक तकनीक, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डीप लर्निंग की मूल अवधारणाओं को सरल, सुलभ एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है. यह विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं तकनीकी विषय में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रंथ सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि लेखकों का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को जनसामान्य तक पहुंचाना एवं नवाचार को प्रोत्साहित करना है. जिससे ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी भी वैश्विक तकनीकी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. मनोज कुमार पाठक डॉ. भव्य प्रकाश पांडेय, डॉ. नीता वर्मा, डॉ. शोभा कुमारी, प्रो. प्रेम प्रकाश उपाध्याय एवं प्रो संदीप कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है