25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुद्धी की टीम का खिताब पर कब्जा

दुद्धी की टीम का खिताब पर कब्जा

श्री बंशीधर नगर.

अधौरा स्थित टीडीएम कॉलेज ग्राउंड में चल रहे बंशीधर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में दुद्धी उत्तर प्रदेश की टीम ने बंशीधर फाइटर्स को छह विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंशीधर की टीम ने राहुल के 49 रनों की मदद से निर्धारित ओवर में 99 रन बनाये. सूरज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करते हुए दुद्धी ने सात ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. सूरज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.

फाइनल मैच में मौजूद विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि जीवन को अनुशासित बनाने का भी माध्यम है. खेल आज बेहतरीन कैरियर बनाने का साधन बन गया है. उन्होंने कहा कि शहर में खेल मैदान की कमी है. इसके लिए वह प्रयासरत है. विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं. वहीं खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मन्नु महाराज ने कहा कि युवाओं के साथ हर समय हर परिस्थिति में मैं खड़ा हूं. उन्होंने आयोजन कमेटी को बधाई दी व कहा कि इसी तरीके के हर वर्ष टूर्नामेंट कराया जाये.

उपस्थित लोग : मौके पर मन्नू महराज, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, झामुमो नेत्री किरण देवी, तारकेश्वर पांडेय, एमके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर अभिमन्यु सिंह बिरला ओपन माइंस स्कूल के प्रबंधक युवराज सिंह,कामता प्रसाद, गट्टू कुमार, अभय कुमार, गौरव पांडेय, अमन देव, अंकित देव, उदय प्रताप देव, कन्हाई पासवान, विकास पाल, सूरज शर्मा, रोहित कुमार, शिव कुमार बैठा, शरण कुमार व ललित पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel