22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उज्जवला का कनेक्शन लेनेवाले के लिए ई-केवाइसी जरूरी

उज्जवला का कनेक्शन लेनेवाले के लिए ई-केवाइसी जरूरी

गढ़वा. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के संचालन के लिए एसओपी के तहत उज्ज्वला समिति की बैठक हुई. इसमें नोडल ऑफिसर दिलीप कुमार कौशिक ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के परिपत्र के अनुसार पीएमयूवाई कनेक्शनों से निपटने के तौर-तरीके समझाये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिन लाभुकों ने गैस कनेक्शन लेने के बाद अभी तक रिफिल नहीं कराया है, उन्हें 15 दिनों के अन्दर गैस वितरक के यहां ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है. ऐसे सभी लाभुकों को ऑयल मार्केटिंग कंपनी की ओर से नोटिस भेजे जायेंगे. ई-केवाइसी नहीं कराने पर उनका गैस कनेक्शन रद्द कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में ऐसे कुल 4464 लाभुक हैं. इनमें आइओसीएल के 2521, एचपीसीएल के 154 एवं बीपीसीएल के 1789 लाभुक शामिल हैं. बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता राज महेश्वरम व जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel