मझिआंव.
मझिआंव एवं बरडीहा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग हुई बाइक दुर्घटना में तीन बच्चों एवं एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गये. इनमें से एक को रेफर कर दिया गया. पहली घटना में शराब के नशे में बाइख से स्टंट करते ललन राम के 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं छोटन राम के पुत्र नीतेश कुमार घायल हो गयए. उधर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव निवासी राजकुमार रजवार का 22 वर्षीय पुत्र उपेंद्र रजवार, उसकी पुत्री फूलपत्ती देवी एवं दो छोटे बच्चे बाइक की आमने सामने के टक्कर में गिरकर घायल हो गये. तीसरी घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के हरीगवां मोड पर घटी. यहां पांडू थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी पुकार राम चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र गोलू चंद्रवंशी अपने दो फुफेरे भाइयों के साथ बाइक से घूम रहा था. इसी बीच सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. इसमें गोलू चंद्रवंशी बुरी तरह घायल हो गया और 5 वर्षीय गौरव कुमार एवं एक अन्य बच्चे को आंशिक चोट लगी है. इधर तीनों दुर्घटना में घायलों ने हेलमेट नहीं पहनी थी. इससे इन्हें ज्यादा चोट लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है