23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरा बिजली का पोल, एक की मौत एक घायल

गिरा बिजली का पोल, एक की मौत एक घायल

विशुनपुरा.

विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव में हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. युवक की पहचान गांव के ही मोबिन अंसारी के पुत्र फैयाज अंसारी (उम्र 20 वर्ष) के रूप में की गयी है. वही घायल युवक खादिम अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र जमजम अंसारी है. मौत के बाद गांव के सैकड़ो ग्रामीण सड़क पर उतर आये और विशुनपुरा एवं बंशीधर नगर मुख्य सड़क पतिहारी माड़र चौक के पास जाम कर दिया. बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे एक हाइवा वाहन सड़क किनारे बालू डंप कर रहा था. इसी दौरान वह एक बिजली के पोल से टकरा गया और पोल टूट कर फैजान अंसारी एवं जमजम अंसारी के ऊपर गिर गया. पोल की चपेट में आने से दोनों युवक घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वहां इलाज के दौरान फैजान की मौत हो गयी. वहीं घायल जमजम अंसारी का इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है.

नौ घंटे रहा सड़क जाम : इस घटना के विरोध में सैकड़ो ग्रामीणों ने बंशीधर व विशुनपुरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जामकर्ता पांच लाख रु मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से ही सड़क जाम कर दिया था, जो करीब सात बजे शाम तक चला. इसके बाद पुलिस ने शव अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा. इसके पूर्व घटना की जानकारी पर विशुनपुरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों को समझने लगे. लेकिन बात नही बनी. ग्रामीण अपनी मांग को लेकर अड़े रहे.

डेढ़-डेढ़ लाख देने की बात पर बनी सहमति : बाद में घटना स्थल पर बंशीधर नगर इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह पहुचे और जमाकर्ताओं की मांग को लेकर बातचीत की. ग्रामीण तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इस बीच ग्रामीणों और प्रशासन में भी हल्की नोक-झोंक हुई. अंततः ग्रामीणों के बीच सहमति बन गयी. हाइवा वाहन के मालिक केे मृतक को डेढ़ लाख और घायल को डेढ़ लाख रु देने की बात पर जाम हटा दिया गया. इसके बाद पुलिस हाइवा जब्त कर थाने ले आयी.

उपस्थित लोग : मौके पर ग्रामीण गुलाम रजा, ज्यासुदीन अंसारी, इमरानुल हक, जलील अंसारी, आलम अंसारी, मतवर अंसारी, नसरूदीन अंसारी, फैदार अंसारी, अजमल अंसारी व सलामत अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel